Sagar-रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सोने चांदी के दामों में भारी गिरावट,खरीदी करने का अच्छा मौका
सागर सहित पूरे देश में एक लाख रुपए के रिकार्ड स्तर को पार करने के बाद पिछले 10 दिनों में चांदी के दामों में 5500 रुपए प्रतिकिलो और सोने के भाव में 2000 रुपए प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सराफा कारोबारी इसकी मुख्य वजह अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परिणाम को बता रहे हैं। सागर सराफा एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से रूस-यूकेन युद्ध और इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगने की संभावना बन रही है।
विश्व में एक स्थिरता आने की संभावना के चलते गुरुवार को दोनों ही धातुओं के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 4 नवंबर की बात करें तो सोना 24 कैरेट के दाम 82185 रुपए एवं चांदी 101500 रुपए पर थी। चुनाव परिणाम आने के बाद रिकार्ड गिरावट के साथ सोना 24 कैरेट 80290 और चांदी 96000 रुपए पर पहुंच गई। आने वाले वेडिंग सीजन के चलते लोगों को सोना-चांदी की खरीदी का यह अच्छा मौका है
बता दे की सागर की सराफा को चांदी की प्रदेश में दूसरी सबसे बड़ी मंडी के रूप में जाना जाता है यहां पर होने वाली कारीगरी दूर-दूर तक प्रसिद्ध है पूरे प्रदेश की चांदी का काम यहां पर किया जाता है भविष्य में यहां पर एक बड़ा चांदी क्लस्टर बनने की भी संभावना है जिसके बाद यहां की ख्याति और फैल जाएगी सागर में हुए रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसको लेकर घोषणा की थी उन्होंने यहां चांदी क्लस्टर बनाए जाने को लेकर मंच से कहा था