सागर में निगमायुक्त की बड़ी पहल ,स्वच्छ और व्यवस्थित की दिशा में
सागर के कटरा क्षेत्र की तस्वीर बदलने जा रही है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थित प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। फुटपाथ दुकानदारी, रेहड़ी ठेला और वाहन पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए अलग-अलग स्थल चिन्हित किए जाएंगे। अव्यवस्थित दुकान लगाने, सड़कों पर सामग्री फैलाने और अव्यवस्थित वाहन पार्किंग करने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
मल्टीलेबल पार्किंग और अन्य पार्किंग सुविधाओं के विकास से कटरा में अनावश्यक वाहन पार्किंग से छुटकारा मिलेगा। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने सागर शहर को साफ-स्वच्छ और सुंदर बनाने और नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को सुबह-सुबह शहर का भ्रमण कर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और नगर निगम और स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स, निर्माण एजेंन्सीयों के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कटरा क्षेत्र का निरीक्षण कर कहा की यह सागर के हृदय स्थल से कम नहीं है, यहां पुराना और मुख्य बाजार होने के कारण नागरिकों की आवाजाही भी बहुत है। कटरा में लगभग 30-40 मीटर रोड होने के बाबजूद अव्यवस्थित फुटपाथ दुकानदारी, रेहड़ी, ठेला और अनावश्यक वाहनों की पार्किंग के कारण ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है।