MP के मुंबई-अगरा राष्ट्रीय राजमार्ग धामनोद में आईसर वाहन में भीषण Fire
MP के मुंबई-अगरा राष्ट्रीय राजमार्ग धामनोद में आईसर वाहन में भीषण Fire
एमपी के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरपंच ढाबे के सामने खड़ी आईसर वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आईसर वाहन जलकर खाक हो गया। वाहन में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। बताया जा रहा है ,कि आईसर वाहन मुंबई से आकर इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान चालक को भूख लगने पर ढाबे के सामने खड़ा कर चालक खाना खाने चला गया था।
इसी दौरान अचानक वाहन में आग लगने से धूं धूं कर जलने लगा। देखते ही देखते आयशर जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। आईसर वाहन में मेडिसीन भरी हुई थी और यह इंदौर की ओर जा रही थी। घटना रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है फिलहाल पुलिस आग का कारण पता लगाने में जुट गई है।