Sagar- एक्सीडेंटल कार में लाखों का माल देख बदली पुलिस की नीयत, 10 दिन दबाय रखा
Sagar- एक्सीडेंटल कार में लाखों का माल देख बदली पुलिस की नीयत, 10 दिन दबाय रखा
सागर के नेशनल हाईवे -44 पर 14 दिन पहले जिस लग्जरी कार का एक्सीडेंट हुआ था, पुलिस को उसमें बड़ी मात्रा डोडा चूरा मिला है। इस पूरे मामले में देवरी थाना पुलिस की भूमिका संदेह के घेेरे में है।
हादसा होने के बाद क्षतिग्रस्त कार को थाने में रखवा लिया, लेकिन उसमें रखे मादक पदार्थ की बात को थाना पुलिस ने विभाग के अधिकारियों को भी भनक नहीं लगने दी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जांच-पड़ताल शुरू हुई और मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। सूत्रों की माने तो हादसे के बाद पिछले 14 दिन में कार में रखा डोडा चूरा गायब भी हो गया है। जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है
पुलिस के अनुसार 28 अक्टूबर को देवरी के पास स्थित चीमाढ़ाना के पास एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में घुस गई थी। पुलिस को क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकालना पड़ा था। हादसे में जबलपुर के मदन महल निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल ठाकुर , उनकी पत्नी मुन्नी बाई और उनके बेटे कन्हैया लाल की जान चली गई थी
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि एक्सीडेंट कार में डोडा चूरा मिला है, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।