Sagar - मंडी में रिकॉर्ड 30 हजार quintal अनाज की आवक, जानिए क्या रहे सोयाबीन मक्का गेहूं मसूर के भाव
सागर कृषि उपज मंडी में सोमवार को करीब 30,000 क्विंटल अनाज की आवक हुई अब मंगलवार को स्थानीय अवकाश घोषित होने की वजह से मंडी नहीं खुलेगी बुधवार को साप्ताहिक अवकाश होता है यानी कि अगले दो दिन मंडी बंद रहेगी, सप्ताह की पहले दिन सोयाबीन मक्का गेहूं के भाव में कुछ रुपयों की गिरावट देखने को मिली है, अनाज के मंडी भाव की बात करें तो इसमें गेहूं की नीलामी में 2140 रूपों से लेकर 3835 रुपए तक के भाव किसानों को मिले हैं, चना की आवक कुछ कम हुई लेकिन भाव 5500 से लेकर 6535 रुपए प्रति क्विंटल रहे मसूर के भाव 5000 से लेकर 6500 तक रहे सोयाबीन के भाव 2100 से लेकर 4325 रुपए प्रति क्विंटल मिले हैं मक्का के भाव 1800 रुपया से लेकर 2300 प्रति क्विंटल तक रहे
सागर कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के मुताबिक 29773 क्विंटल अनाज की खरीदी सोमवार को की गई है जिसमें सबसे अधिक 17231 क्विंटल मक्का 8868 क्विंटल सोयाबीन 1687 क्विंटल गेहूं 1320 क्विंटल मसूर 175 क्विंटल बैटरी 61 क्विंटल सरसों 60 क्विंटल उड़द की खरीदी की गई है अब गुरुवार को ही मंडी खुलेगी,
इधर सरकार के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की खरीदी के लिए सोयाबीन उपार्जन केंद्र 25 अक्टूबर से शुरू कर दिए गए, लेकिन इनका कुछ आता पता ही नहीं है उधर ज्वार बाजरा का उपार्जन 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक और धान का उपार्जन 2 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक करने तारीख घोषित कर दी गई है