10 मिनट लेट चल रही थी बस फिर ड्राइवर ने स्पीड में भगा और फिर 22 यात्री पहुंच गए अस्पताल
एमपी के रायसेन में सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना रायसेन जिले के देवरी थाना क्षेत्र के जमुनिया के पास जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 45 पर हुई। बस में 40 यात्री सवार थे, जिसमें 22 यात्री घायल हुए हैं। 8 यात्री को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बस नरसिंहपुर के करेली से रायसेन जिले के बरेली जा रही थी। जो अपने तय समय से 10 मिनट लेट चल रही थी।
इसी कारण ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से भगा रहा था। घटना के बाद चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बजरंग बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 04 ई 3272 करेली से बरेली के लिए रवाना हुई थी। बस में सवार लोगों ने बताया कि इस बस को 5:05 बजे देवरी पहुंचना था, लेकिन 10 मिनट की देरी होने पर बस चालक तेज गति से बस चला रहा था।
जमुनिया के पास बस अचानक अनियंत्रित हो गई और खेत में पलट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को तुरंत उपचार के लिए देवरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों में जुट गए।