बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता का बयान कह दी ये बात | sagar tv news |
बुलडोजर पर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता विवेक तनखा का एक बड़ा बयान सामने आया हे विवेक तनखा ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोज़र राज का ख़ात्मा किया हे इसे lawlessness परिभाषित किया। बोले की कोर्ट ने आगे के लिए प्रकिया निर्धारित की। और प्रशासन को चेतावनी दी, की कोई अधिकारी इस आदेश की अवहेलना करेगा तो दंडित होगा ।
बता दे सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर बुधवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि इसे कानून का उल्लंघन बताया है. कोर्ट ने कहा है कि किसी भी मामले में आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोड़ना सही नहीं है. कोर्ट ने कहा कि हमने विशेषज्ञों के सुझावों पर विचार किया है.
हमने सभी पक्षों को सुनने के बाद आदेश दिया है.जरूरी है कि कानून का राज होना चाहिए. बुलडोजर एक्शन पक्षपातपूर्ण नहीं हो सकता. गलत तरीके से घर तोड़ने पर मुआवजा मिलना चाहिए. जिसके बाद कांग्रेस नेता विवेक तनखा ने ये बयांन दिया हे