Sagar- शिकायतकर्ता ही निकला चोर, सख्ती बरती तो उगल दिया सच
Sagar के शाहगढ़ थाना पुलिस ने करीब 15 दिन पहले हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है। मामले में शिकायत करने वाला आरोपी ही चोर निकला है। आरोपी फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी के यहां काम करता था, उसने पहले फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी का डीजल पंप चुराया और उसके बाद पुलिस से की शिकायत में खुद का मोबाइल चोरी होने की बात कही। पुलिस ने साइबर की मदद ली तो पता चला कि चोरी गए मोबाइल का उपयोग हो रहा है। लोकेशन ट्रेस करते हुए शिकायतकर्ता को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश के पाली जिला निवासी गोविंद रामशरण ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया कि 29-30 अक्टूबर की दरयानी रात बरायठा रोड पेट्रोलपंप के पीछे निर्माणाधीन हाइवे से अज्ञात बदमाश एक डीजल पंप व मोबाइल फोन चुरा ले गए हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया और आरोपी की तलाश शुरू की तो पता चला कि शिकायतकर्ता ही चोर है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया डीजल पंप व 2 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।