Sagar-संजय ड्राइव पर कार ने बाइक को उड़ा दिया,शमशान ले जाते समय चौराहे पर लगा दिया जाम sagar tv news
सागर के चेतन हॉस्पिटल के पास इंडिगो कार मैं बाइक को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की जान चली गई एक घायल है वही टक्कर मारने वाला कार चालक फोन स्विच ऑफ करके भाग गया जिससे नाराज होकर परिजनों ने मोती नगर चौराहे पर अर्थी रखकर चक्का जाम कर दिया था पुलिस की समझाया इसके बाद जाम हटाया गया,
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को शास्त्री वार्ड निवासी गोवर्धन अहिरवार अपने साथी कमल के साथ जिला अस्पताल जा रहा था रास्ते में चेतन हॉस्पिटल के सामने संजय ड्राइव पर एक चार पहिया गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें गोवर्धन और कमल घायल हो गए गाड़ी मालिक ने गोवर्धन के परिजनों से बात की और कहा कि वे रिपोर्ट नहीं करवाई पूरा इलाज का खर्च उठाएगी लेकिन शाम को गोवर्धन की इलाज के दौरान जान चली गई
जैसे ही यह खबर उसे गाड़ी मालिक को लगी तो वह फोन बंद करके अस्पताल से भाग गया था इसके बाद परिजनों ने गोपालगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, वहीं शुक्रवार की दोपहर में पोस्टमार्टम होने के बाद वे नरयावली नाका मुक्तिधाम अंतिम संस्कार को जा रहे थे, रास्ते में थाने के सामने बैठ गए थे जसवंत सिंह राजपूत ने पुलिस बल के साथ सभी को समझाया और जाम को हटाया