Sagar- घर के बाहर से उड़ा दी स्कूटी, शहर में चोर गिरोह सक्रिय, गायब हो रहे वाहन
Sagar- घर के बाहर से उड़ा दी स्कूटी, शहर में चोर गिरोह सक्रिय, गायब हो रहे वाहन
सागर शहर में एक बार फिर दो पहिया वाहन चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है, ऐसे में अगर आप दो पहिया वाहन के मालिक हैं और अपनी बाइक या स्कूटी को लेकर बेफिक्र रहते हैं, तो थोड़ा सावधान हो जाइए ताजा मामला मोती नगर थाना के तुलसी नगर वार्ड से सामने आया है जहां बबलू कुशवाहा की स्कूटी घर के बाहर से चोरी हो गई, उन्होंने थाने में शिकायत कर बाइक को ढूंढने की गुहार लगाई है,
मिली जानकारी के अनुसार बबलू कुशवाहा जीएसटी का प्राइवेट काम करते हैं रोजाना की तरह 16 नवंबर की रात वह अपने घर पहुंचे थे रोज की तरह घर के बाहर उन्होंने अपनी स्कूटी रखकर अंदर चले गए लेकिन जब सुबह उठी तो स्कूटी गायब थी आसपास तलाश किया कहीं पर नहीं मिली इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो इसमें एक काली रंग की शर्ट पहने मुंह पर मास्क लगाएं ले जाते हुए दिखाई दिया यह घटना रात 3:00 बजे और 4:00 के बीच की है इसी फुटेज के आधार पर बबलू ने थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है
स्कूटी या बाइक चोरी का यह पहला मामला नहीं है पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर की अलग-अलग जगह से चोरी के मामले सामने आ रहे हैं पुलिस इन पर नकेल कसने में अब तक विफल है