घर में सो रहे थे लोग आधी रात को आई अजीब आवाज सुनकर पूरा मुहल्ला जाग उठा
घर में सो रहे थे लोग आधी रात को आई अजीब आवाज सुनकर पूरा मुहल्ला जाग उठा
जबलपुर कटंगा क्रासिंग के समीप स्थित होंडा पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा कर फुटपाथ पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए विद्युत पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। यह घटना शनिवार रविवार की दर में आनी रात तकरीबन 1:45 के आसपास बताई जा रही है। एक्सीडेंट इतना जोरदार था की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। और यहां तक की ये भी पहचान में नहीं आ रहा था। कि वो कौन सी कार है।
इतना ही नहीं उसकी नंबर प्लेट और अन्य पार्ट्स भी बिखरकर इधर-उधर जा गिरे। स्थानीय लोगों को कहना है, कि यदि तेज रफ्तार कार विद्युत पोल और रेलिंग से नहीं टकराती तो पास ही बने घर की बाउंड्री वॉल तोड़कर घर की दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर देती और इस घटना में घर में सो रहे लोग भी जख्मी हो सकते थे। फिलहाल गोरखपुर पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है। एक्सीडेंट स्थल के पास रहने वाली डॉक्टर आरती पटेल ने बताया कि रात लगभग 1:45 बजे एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद वह उठकर घर के बाहर निकली तो उन्होंने देखा की घर से थोड़ी दूरी पर लोगों की भीड़ जमा थी। और एक कार खम्बे से टकराकर पलटी हुई है। वहीं कार के समीप ही एक युवक बैठा हुआ था। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और युवक को अपने साथ बिठाकर अस्पताल के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि गोरखपुर पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। फिलहाल कर चालक और उसमें सवार लोगो की जानकारी नहीं मिल पाई है।