होटल में चल रहे जुआ फड़ से 7 लाख 53 हजार रुपए जब्त, 14 जुआरी गिरफ्तार
होटल में चल रहे जुआ फड़ से 7 लाख 53 हजार रुपए जब्त, 14 जुआरी गिरफ्तार
एमपी के उज्जैन क्राइम ब्रांच ने नागझिरी क्षेत्र में देवास रोड पर होटल खाना खजाना मक्खनवाला के ऊपर स्थित होटल हिमालया ग्रीन के रूम नंबर 107 में उज्जैन, देवास, रतलाम और इंदौर के 14 जुआरी को एक साथ पकड़ा हैं। होटल में तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नगदी, कुल 7 लाख 53 हजार रुपए, 15 मोबाइल फोन, ताश-पत्तियां, जुआ सामग्री, 5 चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन जब्त किए गए। मामले में थाना नागझिरी द्वारा होटल संचालक और होटल कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
उप पुलिस अधीक्षक क्राइम योगेश तोमर ने बताया कि क्राइम टीम ने नागझिरी क्षेत्र स्थित होटल हिमालया ग्रीन में दबिश देकर कुल 14 जुआरी पर कार्रवाई की है, जिसमें भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में धीरज सिसोदिया (थाना तिलकनगर, इंदौर), खुमान सिंह (रतलाम), कमलेश राब, दिलीप राजपूत (इंदौर), युसुफ पटेल (बाणगंगा, इंदौर), पंकज जैन (हातोद, इंदौर), कादर खान (उज्जैन), अंबराम (देवास), दिलावर शाह (इंदौर), राकेश सोलकी (मानपुर, इंदौर), राहुल प्रजापत (हीरानगर, इंदौर), संजीव गुमा (राजेंद्र नगर, इंदौर), शहजाद खान (तिलक नगर, इंदौर) शामिल हैं।