स्कूल से पैदल जाती छात्राओं को देखा मंत्री ने तो रोका काफिला और फिर हुआ कुछ यूं...
मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र दमोह जिले के पथरिया के दौरे पर एक स्कूली छात्रा की बेबाकी से पेश आने वाली परेशानियों को सुना। जब मंत्री की नजर स्कूल बैग लिए पैदल सफर कर रही स्कूली छात्राओं पर पड़ी, तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और छात्राओं से पूछा कि सरकार उन्हें स्कूल जाने के लिए साइकिल देती है, फिर वे पैदल क्यों जा रही हैं।एक स्कूली छात्रा ने बताया कि जब वे नवमी में थी, उस समय साइकिल बांटी गई थी,
लेकिन कोरोना के लॉकडाउन के कारण उन्हें साइकिल नहीं मिली। उन्हें पढ़ने के लिए दूसरे गांव में लगभग 5 से 6 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। छात्रा ने अपने गांव में सड़क न होने की शिकायत भी मंत्री से की, कहा कि गांव को जोड़ने वाली दो किलोमीटर की सड़क पक्की नहीं है, जिससे परेशानी होती है। मंत्री लखन पटेल ने छात्रा से 5 छात्राओं के नाम लिखकर देने को कहा, जिन्हें वे साइकिल दिलाएंगे। इस बातचीत का वीडियो अब वायरल हो रहा है।