Sagar -पत्रकार इलेविन ने विश्वविद्यालय एकादश (बी) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
Sagar -पत्रकार इलेविन ने विश्वविद्यालय एकादश (बी) को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में गौर उत्सव के तहत आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में विश्वविद्यालय एकादश (ए) ने संबद्ध महाविद्यालय को 5 रन से हराया, जबकि दूसरे मैच में पत्रकार एकादश ने विश्वविद्यालय एकादश (बी) को 7 विकेट से हराया। विश्वविद्यालय एकादश (ए) ने पहले मैच में 20 ओवर में 155 रन बनाए, जबकि संबद्ध महाविद्यालय की टीम 149 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में विश्वविद्यालय एकादश (बी) ने 16 ओवर में 119 रन बनाए, लेकिन पत्रकार इलेविन ने 15 ओवर में ही 123 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। शशांक दुबे ने 55 रन की शानदार पारी खेली।
डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में संस्थापक डॉ. सर हरीसिंह गौर के 155वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में गौर उत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 20 से 26 नवंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उत्सव के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रिकेट मैच, कबड्डी और रस्साकसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।