बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी Fire,धुआं उठने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए ,स्टूडेंट्स को बाहर निकाला
एमपी के ग्वालियर में बुधवार दोपहर माधवनगर गेट के पास जीडी गोइंका पब्लिक स्कूल की ट्रैवलर बस में आग लग गई। बोनट से धुआं उठते ही स्टाफ ने स्कूल बस रोकी। स्टाफ और पुलिस पॉइंट पर तैनात जवानों ने बच्चों को बाहर निकाला। बस में आठ से दस बच्चे थे। पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। बस में आग लगने की सूचना पर कुछ बच्चों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे।
जिनके परिजन से संपर्क नहीं हुआ, उनको पुलिस वाहन से घर तक छुड़वाया गया। आग लगने की वजह पता की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही स्कूल बस में सवार बच्चों के परिजन दहशत में आ गए और घबराकर वहां पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित देखकर उनकी जान में जान आई है।
साथ ही हादसे के समय ट्रैवलर बस में सवार बच्चे बुरी तरह डर गए थे। यातायात थाना झांसी रोड के प्रभारी सुधारक सिंह तोमर ने बताया कि आग बढ़ती, उससे पहले ही काबू पा लिया गया। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।