सागर-कलेक्टर और SP ने विद्यार्थियों से पूछा,आर्मी के जवान या कलेक्टर/डॉक्टर बनोगे ! sagar tv news
सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी.आर. और पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघराज तिली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षा 10वीं के छात्रों से बातचीत की और उनकी शैक्षिक अध्ययन की जानकारी ली। उन्होंने छात्रों से पूछा कि वे आर्मी में जाना चाहते हैं। या कलेक्टर या डॉक्टर बनना चाहते हैं। छात्रों ने अपनी इच्छाएं व्यक्त कीं,
जिसमें कुछ ने आर्मी में जाने की इच्छा बताई, जबकि अन्य ने कलेक्टर या डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की। कक्षा 10वीं की टॉपर नेन्सी चौरसिया ने कहा कि वह अपना लक्ष्य अभी नहीं बताएंगी। लेकिन जब वह उसे पूरा करेंगी, तो सभी को पता चल जाएगा। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने नेन्सी की बात सुनकर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि वह अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करेगी और हमेशा आगे बढ़ेगी।
इसके अलावा, कलेक्टर ने विद्यालय के समय चक्र को स्पष्ट अक्षरों में विद्यालय के मुख्य द्वार पर लगाने के निर्देश दिए, साथ ही शौचालय की प्रतिदिन सफाई और छात्रों के लिए 20 मिनट साफ-सफाई और विकास के बारे में जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर में मौजूद बाउंडी पर लोहे का जाल लगाने के भी निर्देश दिए।