सागर- आंखों में आंसू लेकर जेल वाहन से उतरे राजकुमार धनौरा, जेल के अंदर ये हुआ
सागर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता राजकुमार धनोरा कोर्ट पहुंच गए, उन्हें जेल पुलिस वाहन से गुरुवार दोपहर 1 बजे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला न्यायालय लाया गया, जेल की गाड़ी से जब वह उतरे तो रो रहे थे, उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन बाहर अपने समर्थक और रिश्तेदारों को देखकर हाथ जोड़ लिए इसके बाद उन्हें न्यायालय परिसर के अंदर ले जाया गया राजकुमार धनोरा के समर्थन में बड़ी संख्या में रिश्तेदार समाज के लोग और विधानसभा क्षेत्र के लोग पहुंचे हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि कोर्ट में धनौरा को करीब घंटे भर बाद पेश किया जा सकता है।
बता दें कि एक दिन पहले ही राजकुमार धनौरा के वकील अजय घई ने प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश आलोक मिश्रा के कोर्ट में एक शिकायती आवेदन देकर कहा था कि मेरे पक्षकार के साथ केंद्रीय जेल में मारपीट की गई। उसकी जान को खतरा है। इस मामले में न्यायाधीश मिश्रा ने जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार को गुरुवार को धनौरा को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए थे।