क्राइम ब्रांच ने सुपर कॉरीडोर पर की कार्रवाई, ब्रोकर के जरिए तस्करों को पकड़ा
एमपी के इंदौर क्राइम ब्रांच ने एमडी ड्रग को लेकर कार्रवाई की है। तीन आरोपियों को करीब 52 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ा है। क्राइम ब्रांच ने पहले ब्रोकर को पकड़ा उसके जरिए तस्करों को माल देने बुलाया और दबोच लिया। क्राइम ब्रांच राजस्थान से आए दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया की टीम ने सुपर कॉरिडोर पर कार्रवाई करते हुए लखन पुत्र किशोर बैरागी, निवासी ग्राम नाई मोहल्ला झालावाड़ और दशरथ पुत्र रामलाल सेन, निवासी ग्राम पिपलिया झालावाड़ राजस्थान को पकड़ा है।
आरोपी कार में एमडी ड्रग की डिलीवरी देने आए थे। दोनों को इरशाद पुत्र शेख मोहम्मद, निवासी हारून कॉलोनी ने बुलाया था। पुलिस ने इरशाद के जरिए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। क्राइम ब्रांच को पहले जानकारी मिली थी कि इरशाद खजराना में सक्रिय है। जो राजस्थान से ड्रग बुलवाता है। पहले टीम ने उसे पकड़ा। इसके बाद दशरथ से मोबाइल पर बात कराई और दोनों को मिलने बुला कर पकड़ लिया।
उन पर दूसरे शहरों में भी ड्रग तस्करी को लेकर प्रकरण दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच ने 43 ग्राम एमडी के साथ साहिल पुत्र असगर खान निवासी आजाद नगर और आजाद पुत्र वाहिद खान निवासी मीणा पैलेस आजाद नगर इंदौर को डीआरपी लाईन से पकड़ा है। आरोपियों के पास से 43 ग्राम एमडी ड्रग और कार जब्त की गई है।