प्रयागराज से पहली बार ट्रेन पहुँची टीकमगढ़ || SAGAR TV NEWS ||

 

 

टीकमगढ ,बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगो को कोरोनाकाल में रेल मंत्री पीयूष गोयल द्रारा स्पेसल नई ट्रेन की सोगात दी गयी है यह रेल प्रयागराज (इलाहाबाद) से चलकर,मानिकपुर, चित्रकूट ,महोबा, खजुराहो,छतरपुर, खरगापुर, टीकमगढ़ ,ललितपुर, बीना,बिदिसा, सांंची ,भोपाल के संत हिरदाराम नगर ,उज्जैन होकर इंदौर से डा.अंबेडकर नगर तक चलेगी। एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 01416 की शुरूआत प्रयागराज से 27 नम्बर को समय 03:20 पी एम पर चलकर रात्री 11:33 बजे ट्रेन टीकमगढ पहुची एव अगले सुवह 09:45 पर डा. अबेडनगर पहुचे गी ,ट्रेन के शुभारंभ के अबसर पर टीकमगढ सांसद डा बीरेन्द्र कुमार अपने टीकमगढ सांसदीय क्षेत्र के छतरपुर जिले के रेलवे स्टेशन से बैठ कर टीकमगढ पहुचे जहा स्थानिय जन प्रति निधियो ने सांसद एव रेल चालक का फूल माला पहना कर स्वागत किया एव रेल चालक को मिठाई खिलाकर स्वागत किया । यह रेल सप्ताह में तीन दीन चलेगी , प्रयागराज से मंगलवार ,शुकवार ,एव रविवार को चलेगी तो वही बापिसी में डां अंबेडकर नगर से सोमवार, बुधवार और शनिवार के दिन चलेगी । इस रेल के चलने से यात्री को इन्दौर एव प्रयागराज जाने की सीधी सुविधा मिलेगी ,क्षेत्र के लोगो ने टीकमगढ सांसद , रेल मंत्री का आभार व्याक्त किया है ।टीकमगढ में पहली बार ट्रेन आने पर स्थानीय बीजेपी जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन पहुचकर बीजेपी जिन्दाबाद के नारे लगये, ट्रेन रात्री में11:33 मिनिट पर टीकमगढ पहुची एव रेलेवे स्टेशन पर कोरोनाकाल में शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुऐ स्वागत किया। यात्री मोती लाल पान्डे ने बतया की बस से इन्दौर जाता थे तो 800 रूपेय किराया लगता है वही रेल में 265 रूपेय में इन्दौर पहुच जयेगे ।सांंसद बीरेन्द्र कुमार ने बतया की पहले दिन से रेल सभी सामान्य श्रेणी स्लीपर की सीट फुल हो चुकी है, टीकमगढ से आज 62 यात्री ने सफर किया। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के स्टूडेंट्स उच्च शिक्षा के लिऐ इन्दोर जाते थे उने सुविधा हो गयी है। वही क्षेत्र के लोग अस्थी विश्रजन के लिऐ प्रयागराज जाते थे उनको भी अब सीधी सुविधा हो गयी है ।ट्रेन में 6 सीलीपर कोच ,7 कोच एसी ततीय श्रेणी ,4 एसी द्रितीय श्रेणी ,1 प्रथम श्रेणी कोच जुडे है एव जरनल कोच के लिऐ भी यात्रीयो को अपने टिकिट को पहले बुक करना पडेगा ।


By - Sudhir Kumar Jain (Tikamgarh,MP)
28-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

POPULAR POSTS

Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
by sagarttvnews, 04-Dec-2025
CM मोहन यादव 12 नवंबर को सिवनी में लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर होंगे ₹1500 |SAGAR TV NEWS|
by sagar tv news, 11-Nov-2025
सागर- चोरी हुई नवजात को सुरक्षित सौंपा, भावुक हुए अधिकारी!, सागर पुलिस की संवेदनशीलता का उदाहरण
by sagar tv news, 30-Oct-2025
सागर में BJP नेताओ की गुटबाज़ी जारी, विधायक आपसी राजनीति में उलझे, प्रदेश हाईकमान जल्द लेगा एक्शन
by Shiva Purohit Sagar MP,
सोनम की गिरफ्तारी के बाद 5 तस्वीरें ! सोनम की गिरफ्तारी के बाद सामने आईं ये तस्वीरें ! sagar tv news
by sagar tv news , 10-Jun-2025
शादी के दौरान दूल्हे के साथ बड़ी कहासुनी और फिर दूल्हे ने दुल्हन साथ जाने से किया इनकार
by manishsahu, 15-May-2025
Read More

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.