Sagar-कोलुआ में पहली बार लगा हाट बाजार, गांव में नई शुरुवात से दोगुनी हुई ख़ुशी
Sagar-कोलुआ में पहली बार लगा हाट बाजार, गांव में नई शुरुवात से दोगुनी हुई ख़ुशी
सागर जिले के कोलुआ में हाट-बाजार के रूप में एक नई शुरुआत है, जिसमें ग्राम वासियों ने अपने ही खेत और किचन गार्डन में पैदा हुई जैविक सब्जियों को बेचने के लिए दुकानें लगाई। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी आजीविका को बेहतर बनाना है, हाट बाजार शुरू होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह है, क्योंकि इससे उन्हें अपने उत्पादों को बेचने का एक नया मंच मिला है।
साफविन परियोजना के तहत ग्राम पंचायत और ग्रामीणों के सहयोग से शुरू की गई है, यह परियोजना ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ग्रामीणों को अपने उत्पादों को बेचने का अवसर मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। हाट बाजार के शुभारंभ पर जनपद पंचायत पीसीओ जमुना चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि भूपेन्द्र चड़ार, उपसचिव अमित सूर्यवंशी और मानव विकास के संचालक फादर थॉमस फिलिप उपस्थित रहे।