Sagar- ये कैसा बस स्टैंड? सुविधाओं के नाम पर यात्रियों से धोखा...
सागर जिले के बीना में आवागमन सुगम करने और यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर पालिका ने खिमलासा रोड पर नया बस स्टैंड तो बना दिया, लेकिन यहां न तो यात्रियों को पानी पीने की कोई व्यवस्था है और न ही, सुविधायुक्त प्रतीक्षालय बनाया गया है। इस कारण से यात्रियों और बस संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए बस स्टैंड पर पर्याप्त सुविधाएं यात्रियों को मुहैया नहीं कराई गई हैं। स्टैंड परिसर में बड़ा प्रतीक्षालय तैयार नहीं कराया गया है और स्टैंड बनने के बाद यहां बनी दो छोटी-छोटी दुकानों में बेंच डालकर वैकल्पिक व्यवस्था कर दी गई है, जहां कोई सुविधा नहीं है। जगह कम होने के कारण कुछ यात्री ही बैठ पाते हैं और दुकानों के सामने बैठकर बसों का इंतजार करना पड़ता है। कई बार यात्रियों को गंदगी के बीच में भी बैठकर इंतजार करना पड़ता है। यदि पहले ही यहां व्यवस्थित प्रतीक्षालय बना दिया गया होता, तो यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ता। यात्री अनुराग पटेल ने बताया कि एक शटर में प्रतीक्षालय चल रहा है। कुछ यात्री तो बैठ जाते हैं लेकिन दूसरे यात्री खड़े रहते हैं।
बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा लगाए नलों में कभी पानी आता है तो कभी नहीं आता है। यात्रियों को बस स्टैंड परिसर में लगे हैंडपंप से पानी पीना पड़ता है। खिमलासा से आए यात्री पर्वत सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बीना आया है। बस स्टैंड पर टंकी में लगे नलों से पानी नहीं आ रहा था तो हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। साथ ही नलों के आसपास गंदगी भी रहती है कि पानी पीने की इच्छा तक नहीं होती है।
बीना सीएमओ आरपी जगनेरिया ने बताया कि बस स्टैंड परिसर में जगह देखकर प्रतीक्षालय का निर्माण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही चौकीदार रखने पर भी विचार किया जाएगा। पानी की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। बस स्टैंड पर जो भी कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा।