Sagar-वचन निभाने नपा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा,तो गोपाल भार्गव भावुक हो गए,कह दी ये बात
बुंदेलखंड के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव की नगर गढ़ाकोटा में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है जहां अपना वचन निभाने के लिए एक अध्यक्ष ने दो साल में इस्तीफा दे दिया और शुक्रवार 22 नवंबर को नए अध्यक्ष ने जिम्मेदारी संभाल ली है इस मौके पर गोपाल भार्गव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन भर इस नगर के विकास के लिए उन्होंने काम किया है और जब तक उनमें शक्ति रहेगी तब तक करते रहेंगे 23 पार्षदों की सहमति से नए अध्यक्ष को मनोनीत किया गया,
दरअसल 2 साल पहले जब गढ़ाकोटा नगर पालिका में सभी 23 पार्षद बीजेपी से चुनाव जीते थे तब अध्यक्ष पद के लिए दो दावेदार थे गोपाल भार्गव ने वचन दिया था कि जो अध्यक्ष पहले बनेगा उसे 2 साल का कार्यकाल मिलेगा और जो बाद में बनेगा उसे 3 साल का मिलेगा इसी वचन को निभाते हुए वर्तमान अध्यक्ष ने 5 नवंबर को अपना इस्तीफा भेजा था 8 नवंबर को इसे शासन ने स्वीकृत कर लिया था पिछले 14 दिन से गढ़ाकोटा नगर पालिका का अध्यक्ष पद खाली चल रहा था जिसके निर्वाचन की प्रक्रिया की गई और नए अध्यक्ष के रूप में संगीता मनोज तिवारी को मनोनीत किया गया है उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाल ली है,
बता दें कि गढ़ाकोटा नगर पालिका के लिए अनारक्षित महिला अध्यक्ष पद पर पूर्व में दीपा लहरिया अध्यक्ष बनी थी लेकिन समझौते के आधार पर उन्हें दो वर्ष तक अध्यक्ष पद पर आसीन रहने के लिए और तीन वर्ष का कार्यकाल संगीता तिवारी के लिए अध्यक्ष पद पर रहने के लिए समझौता किया गया था। इसके बाद निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया गढ़ाकोटा नगर पालिका में की गई,