दो बाइक सवारों और एंबुलेंस चालक के साथ हो गई बड़ी अनहोनी,अब कभी अपने परिजनों से नहीं मिल पाएंगे
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोगों की जान चली गई और 2 अन्य घायल हो गए। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के बम्होड़ी गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दो बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में मारे गए लोगों में दो भाई और एंबुलेंस चालक शामिल हैं। जबकि दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। दरअसल हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के बम्होड़ी गांव के पास हुआ। जहां। एंबुलेंस ने दो बाइक सवारों की जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में बाइक सवार 2 भाई और एंबुलेंस चालक की जान चली गई। वहीं दो अन्य घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचे। जिनसे घटना में घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है।