एमपी की लापता चारों लड़कियां हरियाणा से बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एमपी की लापता चारों लड़कियां हरियाणा से बरामद, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
एमपी के मैहर जिले से लापता हुई चार लड़कियों को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया है। चारों लड़कियां आदिवासी समुदाय से हैं। और दो दिन पहले बाजार से लापता हुई थीं। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि लड़कियों को बरामद करने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। लड़कियों की वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। घर वापस आई बच्चियों ने पढ़ाई करने की इच्छा जताई है और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया है।
दरअसल तीन नाबालिग समेत चार लड़कियां को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किया है दो दिन पहले बाजार से लापता हुई चारो आदिवासी लड़कियां को बरामद करने के बाद पुलिस को कामयाबी हाँथ लगी है पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल की माने तो अमदरा थाना क्षेत्र से बीते सोमवार को लापता हुईं चारो सहेलियां हरियाणा के फरीदाबाद से दस्तयाब की गई है। पुलिस उन्हें लेकर देर रात थाने पहुंची।
जहां अब उनसे पूछताछ की जा रही है। लड़कियां फरीदाबाद कैसे पहुंचीं फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। उधर लड़कियों की वापसी के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है। वही घर वापस आई बच्ची पढाई करना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने पुलीस अधीक्षक से मांग की है और एसपी ने आश्वासन दिया है।