Sagar -कांग्रेस नेता राजकुमार धनौरा दूसरी जेल क्यों भेजे गए ?
Sagar -कांग्रेस नेता राजकुमार धनौरा दूसरी जेल क्यों भेजे गए ?
सागर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस नेता राजकुमार धनौरा के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है, चार दिन पहले मारपीट का आरोप लगाने वाले धनौरा को सेंट्रल जेल भोपाल शिफ्ट कर दिया गया है, शनिवार सुबह 11 बजे ही उन्हें जेल वाहन के जरिए भोपाल रवाना किया गया है, उनके वकील अजय घई ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए राजकुमार धनौरा लंबे समय सागर केंद्रीय जेल में बंद थे, 4 दिन पहले उन्होंने जेल में किसी अन्य विचाराधीन बंदी हर्ष सेन पर मारपीट का आरोप लगाया था।
वह बीना का रहने वाला है और पॉक्सो के तहत दर्ज मामले में बंद है। चूंकि उपजेलों में पॉक्सो सरीखे अपराध के आरोपियों को बंद करने का प्रावधान नहीं है। इसलिए उसे केंद्रीय जेल सागर में बंद किया गया था। जानकारी के अनुसार हर्ष सेन कटरबाजी के आरोपों में भी संदिग्ध रहा है। जेल में मारपीट होने के बाद उनके वकील अजय घई ने इसकी शिकायत जिला न्यायाधीश प्रथम आलोक मिश्रा के कोर्ट में की थी।
दो दिन पहले श्री मिश्रा ने बंद कोर्ट में धनौरा के बयान लिए थे। जहां उन्होंने जज से खुरई जेल में शिफ्टिंग की मांग की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए न्यायाधीश मिश्रा ने डीजी जेल को पत्र लिखकर 15 दिन में कार्रवाई कर अवगत कराने कहा था।