Sagar -देवरी नगर में झोपड़ी में अचानक Fire लगने से नन्ना पटेल का घर जल-कर स्वाहा हुआ
Sagar -देवरी नगर में झोपड़ी में अचानक Fire लगने से नन्ना पटेल का घर जल-कर स्वाहा हुआ
सागर जिले के देवरी कला देवरी नगर के बाजार वार्ड में स्थित एक झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। यह घटना रात्रि करीब 2:30 बजे के आसपास हुई। झोपड़ी में सो रहे नन्ना उर्फ नारायण पिता तुलसीराम पटेल ने बताया कि अचानक आग की लपटें उठने लगीं और उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए बाहर निकलने की कोशिश की।
नन्ना पटेल ने आसपास के रहवासियों को जगाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने से नन्ना पटेल की गृहस्ती का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में नन्ना पटेल की जान बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।