सागर - बीना स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजित इसके माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा पर दिया जोर
मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एवं सहायक मंडल विधुत अभियंता (कर्षण परिचालन) मानस रंजन के निर्देशन में आज शनिवार को बीना रेलवे स्टेशन पर शून्य एसपीएडी" (सिग्नल पासिंग एट डेंजर) के महत्व पर जागरूकता हेतु एक नुक्कड़ नाटक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
यह आयोजन कर्षण परिचालन विभाग द्वारा संरक्षित रेल संचालन और लोको क्रू (लोको पायलट व सहायक लोको पायलट) की सतर्कता व सुरक्षित कार्य प्रणाली को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। भारत स्काउट एंड गाइड मंडल ने सांस्कृतिक अकादमी भोपाल की टीम द्वारा प्रस्तुत रेल हमारी प्यारी-प्यारी नामक नुक्कड़ नाटक ने लोको पायलट और यात्रियों दोनों को यह संदेश दिया कि यदि लोको क्रू सतर्क रहे और सिग्नल नियमों का पालन करें, तो रेलवे परिसंपत्तियां और यात्री दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।
विजय पुरवाल, जो नुक्कड़ नाटक टीम के समन्वयक थे, ने अपनी टीम के साथ शून्य एसपीएडी, कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन, और रोल डाउन से बचाव जैसे विषयों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। नाटक ने लोको पायलटों को यह संदेश दिया कि सिग्नल के सही अनुपालन और सतर्कता से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और रेल संचालन अधिक सुरक्षित हो सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम न केवल लोको क्रू की कार्यकुशलता को बढ़ाते हैं, बल्कि रेल यात्रियों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करते हैं। रेलवे प्रशासन यात्रियों से भी अपील करता है कि वे अपनी यात्रा के दौरान सतर्क रहें और रेलवे के नियमों का पालन करें।