सागर-बीना की निर्मला सप्रे की उड़ी नींद ! ,मंत्री पद पर रहने के बावजूद रामनिवास रावत की हार
बीजेपी भले ही महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न मना रही है लेकिन मध्य प्रदेश उपचुनाव के नतीजों ने बीजेपी संगठन और कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आमद देने वाले नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं. खासकर सागर में इन नतीजों को लेकर बीना में संभावित उपचुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है, क्योंकि बीना की कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे सार्वजनिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं लेकिन सियासी गणित के हिसाब से उन्होंने अभी कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा नहीं दिया है.
ऐसे में भविष्य में उपचुनाव की स्थिति बनती है तो निर्मला सप्रे के लिए रामनिवास रावत जैसी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. हालत ये है कि कांग्रेस उन्हें अब अपनाने तैयार नहीं है और स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है कि विजयपुर चुनाव के बाद निर्मला सप्रे की तो नींद उड़ गई होगी.
विजयपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी प्रत्याशी वनमंत्री रामनिवास रावत को 7 हजार से ज्यादा मतों से शिकस्त दी है. ऐसा ही हाल कुछ बुधनी विधानसभा सीट का रहा. यहां बमुश्किल 13 हजार मतों से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव कांग्रेस के राजकुमार पटेल से चुनाव जीत पाए हैं. इन दोनों चुनाव परिणाम की चर्चा पूरे मध्य प्रदेश में है और खासकर सागर जिले में कुछ ज्यादा ही है. सागर जिले के बीना में संभावित उपचुनाव को लेकर ऐसे ही परिणाम के कयास लगाए जा रहे हैं,