तहसील कार्यालय में रीडर को 3500 रुपये की रिश्वत लेते हुए धर दबोचा | sagar tv news |
एमपी के बुरहानपुर तहसील कार्यालय में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार रामलाल पगारे के रीडर अशोक कुशवाहा को 3500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा गया है।
इस मामले में लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि बुरहानपुर निवासी रोहित वर्मा ने शिकायत की थी कि रीडर अशोक कुशवाहा ने दो भूखंड का नामांतरण करने के लिए 3000 रुपये प्रति भूखंड की रिश्वत की मांग की थी।
इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, कई लोगों ने बताया है कि भूखंड का नामांतरण करने के लिए 3000 रुपये प्रति भूखंड रिश्वत ली जाती है, जिसकी भी जांच की जाएगी।