MP में दिनदहाड़े चोरी, सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
MP में दिनदहाड़े चोरी, सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
मध्यप्रदेश के एक शहर में दिनदहाड़े एक सूने घर में चोरी की घटना हुई। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे एक किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरों के अलावा कुछ जेवर और 23 हजार रुपए नकदी भी चोरी कर लिए। चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
और जांच में जुटी हुई है। दरअसल सोमवार देर रात करीब 9 बजे सिविल लाइन थाना प्रभारी शहबाज ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 39 आरएमपी नगर फेस-1 इलाके में एक सूने घर में चोरों ने दिनदहाड़े ताला ताड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरपीएम नगर फेस-1 निवासी राम स्वरूप मीणा के घर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है।