सागर-अनाज बेचने आया एक किसान के कपड़ों पर Tomato Sauce फेंककर बदमाशों ने लूट का किया प्रयास
सागर जिले के बीना कृषि उपज मंडी में अनाज बेचने आया एक किसान अपनी सूझबूझ से लूटने से बच गया। किसान को लूटने के लिए बदमाशों ने किसान के कपड़ों पर टमाटर सॉस फेंककर कर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश की थी, लेकिन किसान ने समझदारी दिखाते हुए उनके सामने कपड़े साफ नहीं किए। किसान लगातार पैदल चलता रहा और अपनी मोटी रकम को बचाने में सफल हो गया। किसान दलवीर सिंह पिता गुलाब सिंह राजपूत (70) निवासी बघोरा ने बताया कि वह मंडी में चना, मसूर बेचने आए थे। डाक होने के बाद व्यापारी के फड़ से 1.96 लाख रुपए लेकर थेले में रख लिए। नगद रुपए लेकर किसान फड़ के पास खड़ी अपनी बाइक के पास पहुंचा।
उन्होंने देखा कि किसी ने उनकी बाइक की पेट्रोल की नली अलग कर दी है। किसान को शंका हो गई कि कोई उनकी रैकी कर रहा है। इसके चलते वह बाइक छोड़कर पैदल कैंटीन की तरफ निकल गया। कैंटीन के पास पहुंचने से एक अज्ञात बदमाश ने उनके पेंट-शर्ट और रुपयों से भरे थेले पर बोतल से टमाटर सॉस फेंक दी। कपड़े साफ करने के बजाए किसान अनजान बनकर आगे निकल गया। इसके साथ ही उन्होंने अपने लड़के को फोन लगाकर बताया कि मंडी में कोई उनकी रैकी कर रहा है।
पूरी घटना जानकर किसान के परिजन मंडी में पहुंच गए और बदमाशों की तलाश की। मंडी में बदमाश न मिलने पर कैमरों के फुटेज देखे गए, जिसमें यह पता चला की तीन अज्ञात बदमाश बाइक से किसान का पीछा कर रहे थे। बीना कृषि उपज मंडी में इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है।
इसके पहले तीन घटनाएं हो चुकी हैं। बदमाश इसी तरह किसानों की बाइक की सीट, थैले या कपड़े पर ग्रीस, टमाटर सॉस और ऑयल डाल देते हैं। किसान का ध्यान जैसे ही भटकता है वैसे ही बदमाश रुपए का थैला लेकर भाग जाते हैं। बड़ी बात तो यह है कि आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिल जाते हैं, लेकिन वह पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाते। एक बार फिर इसी तरह की घटना होते-होटे टल गई।