नगर निगम के सिटी प्लानर को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते EOW ने रंगे हाथ पकड़ा || STVN INDIA ||

 

 

एमपी के ग्वालियर में ईओडब्ल्यू ने नगर निगम के सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सिटी प्लानर से विश्वविद्यालय थाने में पूछताछ की गयी। जानकारी के मुताबिक बिल्डर धर्मेंद्र भारद्वाज ने करीब डेढ़ महीने पहले ईओडब्ल्यू में शिकायती आवेदन दिया था जिसमें बताया था कि सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा उनसे सुरेश नगर स्थित उनके डुप्लेक्स की परमिशन और सामने पड़ी सरकारी जमीन जिसका क्षेत्रफल लगभग 19000 स्क्वायर फीट है उस पर भवन निर्माण की अनुमति देने की एवज में 50 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। जिसका सौदा 25 लाख में तय हुआ। फरियादी का यह भी कहना है। कि दस लाख रुपए की रकम वह पहले ही सिटी प्लानर वर्मा को दे चुका है। शनिवार को आयुक्त कार्यालय के पास सिटी प्लानर ने धर्मेंद्र भारद्वाज को रिश्वत देने के लिए बुलाया था। जहाँ सादे कपड़ों में ईओडब्ल्यू की टीम खड़ी हुई थी। जिसने रिश्वत लेते हुए प्रदीप वर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह पहला मौका है। जब अमूमन लोकायुक्त द्वारा की जाने वाली रिश्वत लेने की कार्रवाई को ई ओ डब्ल्यू ने अंजाम दिया है। मामले में एसपी अमित सिंह ने जानकारी दी।


By - Sarvesh Purohit (Gwalior MP)
28-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.