Sagar- कांग्रेस नेत्री ज्योति पटेल और अधिकारी के बीच हॉट टॉक, वीडियो सामने आने के बाद दी सफाई
सागर जिले में पदस्थ अफसरों की अफसर शाही की खबरें गाहे बगाहे आ रहीं थी। जनप्रतिनिधियों की तक नहीं सुनने की बातें सामने आ रहीं थी। इनकी शिकायतें भी प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री से हो चुकी हैं। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सीईओ के बीच विवाद सबके सामने आ गया। जिला पंचायत रहली क्षेत्र सदस्य ज्योति पटेल ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी। इसमें उन्होने सीईओ द्वारा अभद्रता करने का आरोप लगाया है। साथ ही कलेक्टर से भी इसकी शिकायत की है इसके जवाब में सीईओ ने कहा है कि वे बैठक में थे। बाद में मिलने की बात कही थी। वीडियो में झूठी जानकारी दे रहीं हैं।
दो बार की जिला पंचायत सदस्य ज्योति पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सीईओ के कक्ष में हूं। वे अपनी मीटिंग में व्यस्त हैं। उन्हें कोई परवाह नहीं है कि कोई जनप्रतिनिधि मिलने आया है..., इसी दौरान सीईओ विवेक केवी कक्ष में अंदर आते हैं कहते हैं कि बंद करो-और दरवाजा बंद कर देते हैं। इसके बाद ज्योति कहती हैं कि सीईओ ने दरवाजा बंद किया। इसके बाद ज्योति पटेल ने कहा मैं दो तीन बार से सीईओ से मिलने की कोशिश कर रही हूं। जिला पंचायत सीईओ कहते हैं आज नहीं सोमवार को आना
जिला पंचायत सागर के सीइओ विवेक केवी का कहना है कि
कार्यालय में एक मीटिंग चल रही थी। उनसे बोला भी गया था कि कुछ समय रुक जाएं, आपसे मुलाकात करते हैं। जिपं सदस्य मीटिंग में वीडियो बनाते हुए आ गईं, जो कि गलत है। इसलिए फिर उनसे आगे कोई बात नहीं की। ना कोई अभद्रता की लगातार जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहता हूं