ट्रक और पिकअप वाहन आये आमने-सामने और फिर हो गई बड़ी अनहोनी, दो नहीं पहुंच पाए घर
ट्रक और पिकअप वाहन आये आमने-सामने और फिर हो गई बड़ी अनहोनी, दो नहीं पहुंच पाए घर
एमपी के रायसेन जिले के मंडीदीप में एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई और दस अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना जिलेटिन चौराहे के पास हुई, जहां एक ट्रक और एक लोडिंग पिकअप वाहन की सीधी भिड़ंत हुई। पिकअप वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर जान चली गई । जबकि पिकअप के पीछे चल रहे एक ऑटो में सवार दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में से आठ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। जबकि दो अन्य घायलों का इलाज मंडीदीप के एक अस्पताल में जारी है। मंडीदीप और सतलापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।