सागर-आवास पाने के लिए तीन दिनों से धरना दे रहे ग्रामीण,ठंड में गुजार रहे रातें | sagar tv news |
सागर जिले के बीना के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिलने से बुंदेलखंड निर्माण संघर्ष परिषद के तत्वावधान में आंबेडकर तिराहा पर तीसरे दिन धरना प्रदर्शन चल रहा है। लोग रात में धरना स्थल पर ही रुक रहे हैं। परिषद के जिलाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है।
जबकि बड़ी संख्या में लोग शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता भी रखते हैं। सालों से पीएम आवास योजना चल रही है लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में लोग कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर हैं। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांव के लोग कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है।
बुधवार की रात को विधायक और सीईओ रात में आए थे और लिखित आश्वासन भी दिया लेकिन जब तक सर्वे कराकर काम नहीं होगा तब तक हम धरना दे रहे हैं। भगोनी चढ़ार ने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं।
योजनाओं के लिए पात्र होने के बाद भी लाभ नहीं मिल रहा है। रुसल्ला सोसायटी गांव में आज तक पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं और कच्चे मकान में रहने के लिए मजबूर हैं। योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ग्रामीण कई बार ज्ञापन भी सौंप चुके हैं, लेकिन अधिकारियों ने आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया है। इसलिए धरना दिया जा रहा है।