मध्य प्रदेश: दमोह में सीएमओ का कर्मचारियों को आदेश, स्वच्छता में सुधार करें अन्यथा कार्रवाई होगी
एमपी के दमोह में नगर पालिका परिषद में सीएमओ प्रदीप शर्मा को कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने 10 मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। इन मांगों में निकाय के सभी कर्मचारियों का वेतन प्रतिमाह 1 से 5 तारीख के मध्य कराना, विगत वर्षों से लंबित GPS, NPS और DA से संबंधित राशि का भुगतान, पूर्व में सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को देय राशि का भुगतान और अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही शामिल हैं।
सीएमओ प्रदीप शर्मा ने कर्मचारियों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि स्वच्छता को लेकर भी सीएम हेल्पलाइन पर ढेर सारी शिकायतों का जमावड़ा भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि अब मुझे काम चाहिए, सीएम हेल्पलाइन लगेगी तो हटना भी चाहिए। शहर को वैसे भी सबसे गंदे शहर का तमगा मिला हुआ है, अब और नहीं। सभी कर्मचारी अपना काम समय से और सुनिश्चित करें, यही मेरे सभी से आग्रह है।