अस्पताल में विधायक को नहीं मिला मास्क,बीएमओ,बीपीएम की कलेक्टर से की शिकायत | sagar tv news |
एमपी के बैतूल जिले के शाहपुर में घोड़ाडोंगरी विधानसभा की विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने शुक्रवार देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर का निरीक्षण किया वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं के विषय में विधायक ने जानकारी ली। निरीक्षण में विधायक सर्वप्रथम हाजिरी रजिस्टर लेकर स्टाफ से चर्चा की गई, हाजिरी रजिस्टर अनुसार कर्मचारी उपस्थित नहीं होने पर विधायक ने नाराजगी भी व्यक्त की गई। अस्पताल में मास्क नहीं मिलने पर विधायक बीएमओ पर भड़की। विधायक द्वारा एनआरसी में पहुंचकर भर्ती बच्चों एवं माताओ से शासन की ओर से मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
विधायक द्वारा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान गलियारे में रखी दवाइयां को हटाकर स्टोर रूम में रखने, पीने के पानी के लिए लगाया गया आरो खराब होने पर तत्काल उसे सुधार कर बाहर रखने के निर्देश बीएमओ को दिए गए। विधायक द्वारा निरीक्षण में इमरजेंसी कक्षा में पलंग पर बिछी चादर गंदी होने पर भी फटकार लगाई गई। स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक द्वारा तत्काल बैतूल कलेक्टर को फोन कर बीएमओ एवं डीपीएम की शिकायत की गई।
जननी एक्सप्रेस द्वारा महिला को प्रसव के बाद करीब 2 घंटे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर इंतजार करने के बाद भी जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची जिसके बाद महिला द्वारा प्राइवेट वाहन कर घर जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर डॉक्टर ड्रेसर एवं अन्य कर्मचारी को लेकर विधायक ने विधानसभा में मामले को उठाने की बात कही है। इस दौरान पार्षद नीतू गुप्ता, दीपिका बोरवन, आशीष शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।