Sagar-समाजसेवी ने मृत्युपरांत देहदान करने का किया संकल्प, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के छात्रों के काम आएगा देह
Sagar-समाजसेवी ने मृत्युपरांत देहदान करने का किया संकल्प, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के छात्रों के काम आएगा देह
सागर में शुक्रवार को बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय सागर के एनाटॉमी विभाग में नगर के समाजसेवी सदर बाजार निवासी प्रीतम यादव ने मृत्युउपरांत अपनी देहदान करने का संकल्प पत्र जमा किया। यादव ने नगर के सामाजिक कार्यकर्ता , श्रमदान अंगदान देहदान संस्थान के संयोजक एवं सुप्रसिद्ध श्रीपण्डोखर सरकार धाम के संस्थापक मुकेश कुमार गुप्ता की प्रेरणा से उनके माध्यम से अपने ही जन्मदिन के अवसर पर देहदान करने का संकल्प पत्र जमा किया।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुकेश कुमार गुप्ता के आवास पर महान देहदानी शकुंतला तिवारी और कांति देवी (मौसी जी) के सान्निध्य में प्रीतम यादव ने संकल्प पत्र भरा और आज शुक्रवार को सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के प्रमुख डॉ. वृंदावन मालवीय को मृत्युउपरांत अपनी देहदान करने का संकल्प पत्र सौंपा। इस अवसर पर डॉक्टर वृंदावन मालवीय और मुकेश कुमार गुप्ता ने देहदानी प्रीतम यादव के सदैव स्वस्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हुए। उन्हें यह इस साहसिक पुण्यकार्य करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।