Sagar-धुँआ देख पुलिस ने खुलवाई दुकान,अंदर लाखो माल जलकर खाक | sagar tv news |
सागर के मोतीनगर चौराहे पर स्थित एक डेयरी की दुकान में आग लगने से लाखो का नुकसान हो गया है, मामला शनिवार तड़के करीब 4 बजे का है, जहां प्रिया डेयरी से धुआँ निकलते देख लोगो ने मालिक को इसकी सूचना दी थी, जब वह मोके पर पहुंचे और दरबाजे खोले तो उसमे आग धधक रही थी,
आग में दुकान के अंदर रखा बेकरी सामान, 4 फ्रिज और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है, इस घटना से लगभग 8 10 लाख रूपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।
दुकान संचालक दीपेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती पुलिस से जानकारी मिली कि आपकी दुकान के अंदर से धुआँ निकल रहा है मौके पर पहुंच कर देखा तो आग लगी थी आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और सभी सामान जलकर नष्ट हो गया