अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,60 किलो मादक पदार्थ बरामद | sagar tv news |
एमपी के दमोह में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में थाना कोतवाली एवं टीम द्वारा शनिवार को 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अवैध मादक पदार्थ का परिवहन कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जटाशंकर मंदिर के पीछे जटाशंकर कोलोनी में अवैध मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 60 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया,
जिसकी कीमत लगभग 09 लाख रुपये है। आरोपियों के नाम छोटू उर्फ स्वपनिल जैन, दिप्पु उर्फ संदीप जैन, छुट्टन उर्फ छत्रपाल पटैल और गुड्डा लोधी हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र.872/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है और उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष विधिवत प्रस्तुत किया है।