मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में की महत्वपूर्ण बैठक
मध्य प्रदेश: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में की महत्वपूर्ण बैठक
शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान, क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभु राम चौधरी, सुरेंद्र पटवा, होशंगाबाद से सांसद दर्शन सिंह चौधरी और कांग्रेस से विधायक देवेंद्र पटेल मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने अपनी बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श गांव बनाने और प्रत्येक परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने देश की जीडीपी में कृषि क्षेत्र के बढ़ते हुए योगदान की भी जानकारी दी।