Sagar - सिंचाई करते समय युवक के साथ अनहोनी अब कभी घर नहीं लौटेगा
सागर जिले में किसानों के द्वारा अपने खेतों में गेहूं चना मसूर की बुवाई करने के बाद सिंचाई का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन इसी बीच अब करंट लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी है ऐसे ही जिले के खुरई थाना क्षेत्र में एक युवक को सिंचाई करते समय करंट लग गया परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी और भी उसे सिविल अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी करंट की चपेट में आने की वजह से युवक जान चली गई
जानकारी के अनुसार अजय अहिरवार निवासी बंदरावठा जो गांव के पहलवान रजक के खेत में सिंचाई का काम कर रहा था कि उसे करंट लग गया। इसके बाद ग्रामीण उसे तत्काल खुरई सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी शहरी पुलिस को दी है। खेत मालिक के परिजन संजय रजक ने बताया कि युवक खेत में सिंचाई कर रहा था तभी उसे करंट लग गया।