लीला साहू ने फिर उठाई आवाज ,सीधी जिले में सड़क निर्माण के वादे को लेकर | sagar tv news |
सीधी जिले की निवासी लीला साहू ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उन्होंने सांसद राजेश मिश्रा को उनके वादे की याद दिलाई है। लीला साहू ने अपने वीडियो में कहा है कि सांसद जी ने नवंबर में सीधी जिले की सड़क बनवाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। लीला साहू ने अपने वीडियो में कहा है कि वह सांसद जी के वादे का इंतजार कर रही थीं, लेकिन अब वह शांत नहीं बैठेंगी।
उन्होंने कहा है कि उनका मकसद सिर्फ वायरल होना नहीं है, बल्कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए आवाज उठाना है। जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने कहा है कि सड़क बनवाने के लिए कार्यवाही चल रही है और जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
दरअसल नवंबर से हमारे गांव की रोड का काम शुरू होगा मैं उनके वादे का लास्ट नवंबर तक इंतजार की थी लेकिन अभी तक हमारे गांव की रोड का कुछ भी काम शुरू नहीं हुआ है और मैं अब शांत नहीं बैठूंगी क्योंकि पहले भी मेरा मकसद सिर्फ वायरल होना नहीं था मेरा मकसद था अपने क्षेत्र के विकास के लिए और इस तीन ग्राम पंचायत क्षेत्र सेंधवा (पंचायत भवन) से बरौं (मौहरिया टोला), खड्डी खुर्द (बगइहा टोला) तक के सड़क के लिए आवाज उठाना था और अब मैं फिर से आवाज उठाना शुरू करूंगी क्योंकि हम वोट देते हैं अच्छा नेता चुनते हैं अच्छी सरकार बनाते है
सरकार को ताकि उसके बदले में हमारे देश का व्यवस्था और विकास हो सके और मैं इस सिस्टम को अच्छी तरह से समझती हूं इसलिए आवाज उठाना मैं अपना अधिकार समझती हूं, हां मुझे किसके लिए क्या बोलना है कैसे बोलना है इस नियम के बारे में ज्यादा तो नहीं पता लेकिन एक नागरिक हूं इसलिए अधिकार के लिए लड़ना चाहिए वहीं जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज ने कहा कि कार्यवाही चल रही है और बहुत जल्दी सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।