Sagar-पत्नी कर रही थी घर आने का इंतजार,शराब दुकान के पास मिला पति,अब पुलिस... | sagar tv news |
सालों बाद सपनों के आशियाने को बनाने का काम शुरू हुआ था कुटीर की किस्त आने पर पति पैसे लेकर सीमेंट खरीदने निकाला था पत्नी 4 घंटे तक इंतजार करती रही जब देर शाम तक पति घर नहीं पहुंचा तो उसने परिजनों को तलाश में भेजा जहां वह एक शराब दुकान के पास लथपथ हालत में पड़ा हुआ था तत्काली अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देरी हो चुकी थी यह मामला सागर जिले के मोती नगर थाना क्षेत्र का है सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची,
जानकारी के अनुसार, गल्ला मंडी के पास शराब दुकान के सामने वाली गली में सड़क पर बुधवार रात लथपथ अवस्था में युवक मिला था। जिसके शरीर पर धारदार हथियारों के घाव थे। युवक की पहचान रवि आदिवासी निवासी वनगुवां के रूप में हुई है। रवि की पत्नी अनीता आदिवासी ने बताया कि शासन से कुटीर स्वीकृत हुई है, जिसका निर्माण चल रहा है, बुधवार दोपहर करीब 12 बजे पति रवि घर से सीमेंट और घर का अन्य सामान लेने के लिए बाजार गए थे।
कुटीर की किस्त आई थी। जिसके पैसे भी जेब में रखे थे। देर शाम तक पति घर वापस नहीं लौटे। इंतजार किया। फिर परिवार के लोगों के साथ उन्हें तलाश करने के लिए निकले। फिर उन्हें ऑटो रिक्शा की मदद से तत्काल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान जान चली गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। कुछ संदिग्ध सामने आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।