सागर जिले के बीना और खुरई थानों में पदस्थ प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के बदले गए स्थान sagar tv news
सागर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने गुरुवार रात एक सूची जारी कर बीना और खुरई तहसील के थानों में पदस्थ कई प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों के तबादले किए हैं। कौन-कौन से तबादले हुए ,भगवानदास शिवहरे: खुरई देहात थाने के प्रधान आरक्षक भगवानदास शिवहरे को आगासौद थाने में स्थानांतरित किया गया।
सुरेंद्र सिंह: खुरई देहात थाने के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह का तबादला बीना थाने में किया गया। सतीश शर्मा: बीना थाने के आरक्षक सतीश शर्मा को आगासौद थाने में स्थानांतरित किया गया। अर्पित मिश्रा: शाहगढ़ थाने के आरक्षक अर्पित मिश्रा का तबादला भानगढ़ थाने में किया गया। देवेंद्र यादव: बीना थाने के आरक्षक देवेंद्र यादव को जिला पुलिस बल, दमोह में भेजा गया।
जाहर यादव: भानगढ़ थाने के आरक्षक जाहर यादव का भी तबादला जिला पुलिस बल, दमोह में किया गया।पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने कहा कि यह तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए हैं ताकि पुलिस बल की कार्यक्षमता और क्षेत्रीय संतुलन सुनिश्चित किया जा सके।