Sagar-धूप सेंक रही छात्राओं को दिखी चमचमाती चीज,पास जाकर देखा तो.... | sagar tv news |
सागर विश्वविद्यालय की केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में उस समय खलबली मच गई, जब अचानक एक 3 फीट की नागिन छात्राओं के लिए परिसर में दिखाई दी, इसके बाद सभी वहां से दौड़कर बाहर निकले, कुछ समय के बाद स्नेक कैचर मौके पर पहुंचे उन्होंने कोबरा प्रजाति की नागिन का रेस्क्यू किया
इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की छात्राएं और कर्मचारी धूप में खड़े होकर बतिया रहे थे तभी किसी कर्मचारी को पाइप के अंदर यह नागिन दिखाई दी थी जब उन्होंने और लोगों से कहा तो उसका मुंह पाइप से बाहर निकला था,
यह देखते ही सभी डर के मारे वहां से भाग गए कुछ समय के बाद सांप पकड़ने में एक्सपर्ट स्नेक कैचर अकील बाबा मौके पर पहुंचे और उन्होंने 2 मिनट में पाइप के अंदर से खतरनाक कोबरा प्रजाति की नागिन को पदकर एक डिब्बे में बंद कर लिया उन्होंने बताया कि अब से सुरक्षित जंगल में छोड़ेंगे ठंड से बचने के लिए वह पाइप के अंदर घुस गई होगी