Sagar- कार रखने भाजपा नेता ने दिखाई रंगदारी, शादी घर संचालक के साथ ये किया
Sagar- कार रखने भाजपा नेता ने दिखाई रंगदारी, शादी घर संचालक के साथ ये किया
सागर के तिलकगंज में कार रखने को लेकर स्टील रेलिंग व्यापारी और मैरिज गार्डन के संचालक के बीच विवाद हो गया, जिसमें रेलिंग व्यापारी और कथित भाजपा नेता माजिद ने अपने दोस्तों के साथ दूसरे पक्ष की पिटाई कर दी, यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, कोतवाली ठाणे में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, लेकिन खुद की जान को खतरा बताते हुए और न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों के लिए शिकायती आवेदन दिया है,
जिसमें आरोप लगाते हुए बताया कि 3 दिसंबर को माजिद खान अपनी कार मेरे मैरिज हाल के सामने खड़ी कर गया था, मैंने माजिद को फोन लगाकर कहा कि तुम्हारी कार हाल के सामने से हटा लो मुझे अपनी कार रखना है तो माजिद अपने दोस्त नाज़िद और मोंटू के साथ आया और गालिया देने लगा था, यही पर बुरी तरह से मारपीट की, जान से मारने की कोशिश की है, इसी मामले में धाराएं बढ़ाने और सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।