सड़कों पर बहा दी 1.50 करोड़ की शराब, ब्रांडेड बॉटलों पर चला रोड रोलर
भोपाल/आबकारी विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ की अबैध शराब पर बुल्डोजर चलाया गया। विभाग द्वारा समय समय पर ऐसी कार्रवाई जब्त की गई अवैध शराब को नष्ट करने के लिए की जाती है। कार्रवाई का मकसद अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाना और लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने वाले लोगों को कानून के तहत सजा दिलाना होता है, ताकि वे इससे सबक लेकर इस गैरकानूनी व्यापार से दूर रहें।
अफसरों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की। आबकारी विभाग ने यह शराब 1 जनवरी 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच जब्त की थी। कुल 9793 प्रकरण बने थे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश के बाद शुक्रवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई शुरू की, जो तीन घंटे तक चली। डिप्टी कलेक्टर अजय शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया, अमिताभ जैन, वर्षा उईके आदि ने यह कार्रवाई की।
कुल इतनी शराब नष्ट की गई।
अंग्रेजी शराब 6408 लीटर, बीयर 4997 लीटर, देशी शराब 8602 लीटर, हाथ भट्टी शराब 25 हजार लीटर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब के व्यापार में शामिल लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।