नगर निगम ने 200 दुकानों के अवैध कब्जे हटाए, यातायात को मिली राहत
नगर निगम ने 200 दुकानों के अवैध कब्जे हटाए, यातायात को मिली राहत
एमपी के इंदौर नगर निगम ने झोन 4 के कुशवाह नगर चौराहे से बाणगंगा नाके तक अवैध अस्थाई कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस अभियान के तहत लगभग 200 दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की गई, जो अपनी दुकानों के आगे शेड और चबूतरे लगाकर अवैध रूप से व्यापार कर रहे थे। इन शेड और चबूतरे के कारण सड़क पर यातायात बाधित हो रहा था,
जिससे जनता को परेशानी हो रही थी। नगर निगम ने कई बार दुकानदारों को समझाइश दी थी, लेकिन वे अपने अवैध कब्जे हटाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद, नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की और सभी अस्थाई शेड और चबूतरे ध्वस्त कर दिए। इस कार्यवाही से क्षेत्र में यातायात की सुगमता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।