मां की याद आते ही ट्रेन में बैठा युवक, स्टेशन पर उतरते ही बदली दुनिया, GRP से बोला- मेरा अंगूठा…
मां की याद आते ही ट्रेन में बैठा युवक, स्टेशन पर उतरते ही बदली दुनिया, GRP से बोला- मेरा अंगूठा…
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक हैरान करने वाली घटना हुई. यहां एक बदमाश ने यात्री का पर्स चुरा लिया. जब उसे रोका गया तो उसने पैसेंजर का अंगूठा चबा लिया. दरअसल अपनी मां का इलाज कराने जा रहे एक यात्री के जेब से पॉकेट मार ने हाथ साफ कर दिया... और जब पीड़ित ने पॉकेट मार को पकड़ लिया तो उसने यात्री का अंगूठा ही काट दिया... दरअसल डबरा से झेलम एक्सप्रेस ट्रेन में राजू बाथम सफर कर रहे थे...
इसी दौरान जब वह ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर दो पर ट्रेन से उतरे... तो एक जेबकतरे ने उनकी जेब से पर्स पर हाथ साफ कर दिया... जब राजू ने घटना होते हुए देखी तो आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया... इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और जेबकतरे ने मुंह से काटकर उनके हाथ का अंगूठा काट दिया... जो हाथ से अलग हो गया... इसके बाद भी हिम्मत दिखाते हुए राजू अपने साथियों की मदद से जेबकतरे को पकड़कर जीआरपी थाने ले गए.. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है... राजू ने बताया कि उसकी जेब में करीब ३ हजार रुपए थे... जिन्हें जेबकतरे ने अपने साथी को देकर भगा दिया था... वहीं पुलिस ने जेबकतरे को हिरासत में ले लिया है...